Menu
blogid : 1662 postid : 1546

ब्लागर्स की बीमा कम्पनी का नफा और नुक्सान !!!

RAJ KAMAL - कांतिलाल गोडबोले फ्राम किशनगंज
RAJ KAMAL - कांतिलाल गोडबोले फ्राम किशनगंज
  • 202 Posts
  • 5655 Comments

ओम श्री गणेशाय नम:

ओम नमह शिवाये नम :

आज ऐसा पहली बार हुआ था कि सबकों हँसाने वाला तथा हर हाल में खुद खुश रहने वाला राजकमल अपनी पोस्ट को डिलीट करने के बाद पिछले काफी समय से हैरान – परेशान होकर अपने कमरे में लगातार चहलकदमी कर रहा था …… इसी कशमकश में उसके जुगाड़ीया दिमाग में थ्री नाट थ्री गोली कि तरह से अपने बीमा  एजेंट को बुलाने का धड़ाम धकेल आईडिया आया …. आप जानते ही है कि  एजेंट तो इसी ताक में हमेशा रहते ही है ….. कहाँ तो वोह खुद बिना बुलाये पहुँच जाते है लेकिन यहाँ पर तो उस  मरदूद को बुलावा भेजा गया था इसलिए ऐसे में तो उसको फ़ौरन से पहले आना ही था ….

बीमा एजेन्ट :- कहिये आज मुझ नाचीज को किस लिए याद किया आपने

राजकमल शर्मा:- हमारी एक पोस्ट हमसे डिलीट हो गई है उसी का क्लेम लेने के लिए आपको कष्ट दिया है …..

बीमा एजेन्ट :- देखिये राजकमल जी , आपकी सभी आने वाली पोस्ट का बीमा हमारी कम्पनी ने बहुत ही ऊँची दर से किया था ….. क्योंकि मैंने उनको आश्वस्त किया था कि कम से कम आपकी कोई भी पोस्ट तो डिलीट नहीं होगी …… अब इस हालात में आपको पूरा क्लेम देने पर हमारी बीमा कम्पनी का तो  दिवाला ही निकल जाएगा …..

वैसे हुआ क्या था ?

राजकमल शर्मा:- आपकी बीमा कम्पनी को मेरे कारण मुनाफा भी तो हुआ है ….. हम सभी के श्रद्धेय शाही जी के पुनरागमन पर आपको उन्होंने पहले लिए गए क्लेम कि सारी रकम मय ब्याज के वापिस लौटा दी है ….

                                   और सरिता जी कि वापसी से भी आपकी बीमा कम्पनी एक मौटे क्लेम के भुगतान से बच गई लगती है ….. आपको इन दोनों से हुए नफे में से मुझको मेरा कमीशन देना ही होगा ….

बीमा एजेन्ट :- जहाँ तक मेरी जानकारी (तहकीकात ) में तथ्य सामने आये है उनके अनुसार शाही जी कि वापसी वाहिद जी और शशिभूषण जी तथा बाकि के सभी ब्लागर्स और सबसे ज्यादा बढ़कर जागरण द्वारा उन पर लिखे गए लेख को फीचर्ड करने के कारण ही संभव हो पाई है ….. इसलिए इस दलाली में आपका हिस्सा नाममात्र ही बनता है ….. और सरिता जी कि वापसी में भी आपका योगदान मात्र दस प्रतिशत ही रहा है ….. इसलिए उसी के अनुसार ही आपको कमीशन का भुगतान किया जाएगा …..

                                 लेकिन उससे पहले बीमा कम्पनी को विक्रमजीत सिंह जी के ब्लाग को डिलीट हो जाने के कारण जो डबल नुक्सान उठाना पड़ा  है उसकी भरपाई भी आपके उसी कमीशन से कि जायेगी ….. क्योंकि उससे पहले आपने अपने  ब्लॉग पर उनके जो दस कमेन्ट डिलीट कर दिए थे उसका हर्जाना हमारी बीमा कम्पनी आपको पहले ही दे चुकी है ….. वैसे उनके जाने का कारण भी आपके द्वारा जागरण के फीडबैक पर आपके द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत को ही माना  जा रहा है …..

राजकमल शर्मा :- दरअसल हमको इसी मंच कि एक महिला ब्लागर कि मेल प्राप्त हुई थी ….. उसके मजमून को पढ़ते ही हमारे दिमाग का फ्यूज उड़ गया ….. हमने सोचा कि अगर वोह अपना ब्लॉग डिलीट करके इस मंच से चली गई तो गजब हो जाएगा ….. आपकी कम्पनी को नुक्सान  से बचाने के लिए हमको मजबूरन उस कदम को उठाना पड़ा …..

 

बीमा एजेन्ट :- यानि कि आपकी अपनी गाड़ी के नीचे आकर जाने देने जा रहे एक यात्री कि जान बचाने के लिए खराब  ड्राइविंग के कारण आपने जल्दबाजी में गलत कट मार कर एक कि जान बचाने के लिए दूसरे कि बलि ले ली ….. उस आत्महत्या पर तुले हुए ब्लागर कि जान बच जाने के बाद आप अगर चाहते तो अपनी उस शिकायत को वापिस भी ले सकते थे + फीडबैक से उस शिकायत को डिलीट करने के बारे में भी प्रार्थना कर सकते थे …… लेकिन आपने अपने अहंकार के कारण ऐसा नेक काम नहीं किया …….

राजकमल शर्मा :- हम मानते है कि हमसे यह गलती हुई है….. लेकिन इस बारे में हमारी सोच यह थी कि जागरण के फीडबैक पर एक बार कमान से निकला हुआ तीर वापिस नहीं आता है ….. हम खुद इसके भुक्त भोगी है – हमारी प्रार्थना पर भी हमारे कमेन्ट में हमारे फोन नम्बर को डिलीट नहीं किया गया जिसके कारण हमको अपना वोह वाला नम्बर बन्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा …..

                                 

बीमा एजेन्ट :- (आई हुई फोन काल को सुनने के बाद ) अभी -२ सूचना प्राप्त हुई है कि आपने एक सच को नंगे रूप में सभी के सामने सरेआम रखा ….. एक दवा निर्माता कम्पनी भी अगर कुनीन कि गोली बाजार में उतारती है तो उस पर चीनी कि परत चढ़ी रहती है …..

राजकमल शर्मा:- ऐसी बात है तो मैं सभी का मुंह मीठा करवाने का मौका दने के लिए जल्दी से तीन  चार शादियां करने वाला हूँ ….. फिर जी भर के कर लेना अपना -२ मुंह मीठा …..

बीमा एजेन्ट :- मुझको तो लगता है कि सरकार के विकास करने के कागजी दावों कि तरह से आपकी शादियां भी कागजी ही होंगी ….. क्योंकि अगर वास्तव में किसी करमजली से आपकी शादी हुई होती तो आपको इस तरह से सीधी बात नो  बकवास कहने कि बजाय इशारों -२ में अपनी बात कहने और रखने का हुनर होता …..

राजकमल शर्मा :- यह फ़ालतू कि बाते छोड़कर अलीन जी और फोल्ली जी के इस मंच को ना छोड़ने के कारण तुम्हारी बीमा कम्पनी को जो नफा हुआ है उसमे से हमारे हिस्से कि सैटलमेंट कर ली जाए तो कहीं ज्यादा बेहतर होगा ……

बीमा एजेन्ट :- लेकिन हमको जो ख़ुफ़िया रिपोर्टे मिली है उसमे तो यही दिखाई दिया है कि उनको यहाँ पर टिके रहने देने में आपका ना तो कोई आग्रह था और ना ही कोई रोल था …..

राजकमल शर्मा :- यहीं पर तो आप और आपकी कम्पनी मात खा गई ….. हमने खुद चाहे ऐसा कुछ ना कहा हो लेकिन उनके कुछ अन्धे भक्तों से कुछ इस तरह से बर्ताव किया कि वोह उन दोनों को वापिसी पर मना कर ही माने ….. इस से साबित होता है कि हमारी बुराई में भी अच्छाई छुपी हुई होती है …..

बीमा एजेन्ट :- मान  गए आपको राजकमल बाबू ! चित भी आपकी और पट भी आपका ….. मैं सारी दुनिया को मुरख बनाता हूँ और आपने मुझको ही मुरख बना कर अपना कमीशन यहाँ पर भी झटक ही लिया ……

                                   वैसे मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जिस हिसाब से आजकल कमेंट्स + पोस्ट्स तथा ब्लॉग डिलीट हो रहे है उनको देखते हुए हमारी बीमा कम्पनी अब आगे से जागरण जंक्शन पर बीमे का धन्धा बन्द करने जा रही है ……

                          दोस्तों मैं चाहता हूँ कि यह बीमा कम्पनी हमेशा ही सफलतापूर्वक चलती रहे ….. आइये हम सभी इस पुरजोर कोशिश में जुट जाए कि आगे से कभी भी इस कम्पनी को क्लेम रूपी हर्जाने का भुगतान ना करना पड़े बल्कि इसकी बजाय गए हुए ब्लागर्स कि वापसी से (आदरणीय शाही जी तरह से ) इसको नफा होता रहे ……

 

(प्रिय आनंद प्रवीण जी के द्वारा अपनी पोस्ट को डिलीट करने के कारण बीमा कम्पनी को हुए नुक्सान को इसमें शामिल नहीं किया गया है क्योंकि उसकी भरपाई जागरण द्वारा और बाकि के ब्लागर्स द्वारा उनकी अगली पोस्ट पर कर दी गई थी )

 

{ ब्लागर्स की बीमा कम्पनी का नफा और नुक्सान }

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to अनिल कुमार ‘अलीन’Cancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh